(चेतन) अहमदाबाद को सभी से ज़्यादा सर्विस करनी है; क्योंकि अहमदाबाद सभी सेण्टर्स का बीजरूप है। बीज में ज़्यादा शक्ति होती है। खूब ललकार करो, जो गहरी नींद में सोए हुए भी जाग उठें। (अ.वा.ता. 24.1.70 पृ.190 मध्य)
सभी सेण्टर्स का बीज क्यों बोला है? क्योंकि सारे विश्व की बीजरूप आत्मा, जिस एक बीज से ये सारा जड़-जंगम, सारा संसार फैला है, वो मनुष्य-सृष्टि का बीज आदम/एडम/शंकर वहाँ से ज्ञान में निकलता है।
आगे जो मरे थे, फिर भी बड़े हो, कोई 20-25 के ही हुए होंगे। ज्ञान भी ले सकते हैं। (मु.ता.16.2.67 पृ.1 अंत) सन् 1967 की वाणी अनुसार सन् 1947 में जिसने शरीर छोड़ा, उनकी आयु 20 वर्ष और जिन्होंने सन् 1942 में शरीर छोड़ा, उनकी आयु 25 वर्ष हो गई थी। जिनमें से एक आत्मा तो सन् 1966 में ज्ञान में आ गई थी और एक आत्मा ज्ञान में आने वाली थी; इसलिए बोला- ज्ञान भी ले सकते हैं।